उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. आगामी चुनाव में भय मुक्त वातावरण बनाने और प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. लेकिन इसके बावजूद अराजक तत्व अराजकता फैलाने से बाज़ नही आ रहा हैं. ताज़ा मामला यूपी के आज़मगढ़ का है जहाँ कुछ तत्वों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ी है.

एक सप्ताह में दूसरी बार तोड़ी गई प्रतिमा

  • यूपी में आगामी चुनाव और आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सजग है.
  • लेकिन इसे बावजूद पुलिस अराजक तत्वों को रोकने में असफल साबित हो रही है.
  • आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के वजीराबाद गाँव में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है.
  • बता दें कि सप्ताह के अंदर दूसरी बार पुनः आसामाजिक तत्वों ने तोड़ी है प्रतिमा.
  • प्रतिमा तोड़े जाने के बाद गाँव के प्रधान पति सोनू ने फूलपुर कोतवाली पुलिस को इस बात की सूचना दी.
  • अराजक तत्वों द्वारा दूसरी बार उठाया गया ये कदम लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में अभी तक नाकाम साबित हुई है.

ये भी पढ़ें :बच्चों के भविष्य पर दाग लगा रहे थे ‘गुरु जी’, जांच में पता चला खेल!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें