सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा थम चुकी है, लेकिन प्रशासन हिंसा के दोबारा भड़कने की संभावनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रहा है, और इलाके की मैपिंग भी कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन से निगरानी के द्वारा पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।
- एक तरह जहां आला अधिकारी लोगों से संपर्क में हैं वही रूट मार्च निकाल कर यह संदेश भी दिया जा रहा है कि पुलिस हर स्थित से निपटने को तैयार है।
- गुरुवार को आईजी एसके भगत के साथ ही जिलाधिकारी सुहास और एसपी अजय कुमार साहनी दिन भर इलाके में मुस्तैद रहें।
- प्रशासन अब हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी और मैपिंग ड्रोन कैमरे से कर रहा है।
- गुरूवार को 13 और चिन्हित लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- मालूम हो कि कई दिनों की मशक्कत के बाद अब हिंसाग्रस्त खोदादपुर और फरिंहा में मामला शांत हुआ है।
- इलाके में जनजीवन सामान्य है, दुकाने खुल रहीं हैं और बाजारों में भी चहल-पहल दिखाई दे रही है।
- तमाम उपद्रवी अपना घर छोड़कर फरार हैं, पुलिस इसकी निगरानी कर रही है।
- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि स्थितियां अब सामान्य है और इसे बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है।