समाजवादी पार्टी में चल रही कलह इन दिनों कुछ कम होती हुई दिखाई दे रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमेशा आक्रामक बने रहने वाले शिवपाल यादव इन दिनों भतीजे अखिलेश के लिए काफी नर्म रुख अपनाए हैं। राज्यसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी मगर उसके समर्थित बसपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ में एक चुनाव हुआ जिसमें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो सभी के होश उड़ा देगा।
उपचुनाव का भाजपा ने लिया बदला :
फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनावों में मिली जीत से समाजवादी पार्टी में नयी जान आ गयी है। वहीँ भाजपा को पता चल गया कि जमीनी स्तर पर अभी भी उसे काम करने के जरूरत है। इसके बाद भाजपा ने उपचुनाव को बदला लेते हुए राज्य सभा चुनावों में अपना नवाँ प्रत्याशी उतारा और उसे जीतया। इसके बाद अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में हुए केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी बैंक लिमिटेड के सभी पदों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा के लिए ये जीत काफी अहम मानी जा रही है। वहीँ सपा को उसी के गढ़ में ये झटका लोकसभा चुनावों में भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: नहीं होगा बिजली विभाग का निजीकरण, कर्मियों ने लिया आंदोलन वापस
इनको मिली जीत :
केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड आजमगढ़ का सभापति चुने जाने पर अनुराग सिंह, उपसभापति धीरेन्द्र सिंह व संचालक चुने जाने पर हरिनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, अमर बहादुर सिंह, पतरू राम, अनिल कुमार, कमला देवी, आरती सिंह व माया को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने बताया कि संचालक मंडल के लिए सुमन व शंकर साव को शासन से नामित किया गया है। इसी प्रकार जनपद की अन्य संस्थाओं जैसे जिला सहकारी संघ लिमिटेड के लिए चंडिका नन्दन सिंह, उत्तर प्रदेश श्रम निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के लिए ज्ञानेन्द्र सिंह, सहकारी चीनी मिल घोसी-मऊ के लिए पतरू राम, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लि. के लिए उमाकांत मिश्र व प्रांतीय सहकारी संघ लिमिटेड के लिए नारायण तिवारी को प्रतिनिधि चुना गया है।