एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर बदल देखा गया. 23 आईएस अफसरों और 13 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है.

बिजनौर की डीएम बी. चन्द्रकला को मेरठ भेज दिया गया है. उन्होंने रात 11:30 मेरठ में अपना कार्यभार संभाल लिया. इसके अलावा संध्या तिवारी को डीएम गोरखपुर और चंद्रपाल सिंह को डीएम मैनपुरी बनाया गया है.

 

pcs-transfer

शंभू नाथ को डीएम एटा जबकि भूपेंद्र चौधरी को डीएम संभल बनाया गया. पवन को डीएम बदायूं और सुरेश कुमार को डीएम संत कबीर नगर बनाया गया.

23 ias transferred

इसके अलावा दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर बस्ती और जगतराज बिजनौर के नए डीएम होंगे. प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है.

transfer-4

बड़े पैमाने पर हुआ तबादला:

ias-transfer_1

नए पदभार के साथ अन्य तबादले:

  • पीवी जगमोहन सदस्य राजस्व परिषद.
  • शिवाकांत द्विवेदी को रजिस्टार लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ.
  • अजय यादव वीसी आगरा विकास प्राधिकरण.
  • अनिल कुमार आईजी स्टांप.
  • मदन पाल अपर ग्राम आयुक्त
  • चंद्र प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग).
  • नरेंद्र सिंह चौहान विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग).
  • हेमंत कुमार को निदेशक (मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, लखनऊ).
  • डीपी गिरि, सदस्य (न्यायिक, राजस्व परिषद).
  • डॉ. सरोज कुमार को विशेष सचिव (उच्च शिक्षा).
  • प्रमोद चंद्र गुप्ता को विशेष सचिव (स्टांप एवं पंजीयन).
  • माला श्रीवास्तव को संयुक्त विकास आयुक्त आगरा.
  • ओम प्रकाश सिंह को विशेष सचिव (प्राविधिक शिक्षा) बनाया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें