लखनऊ शहर का भंडारा अगर कश्मीर में खाने को मिले तो। आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन भगवन की कृपा से सब संभव है। इस भंडारे का (baba amarnath yatra) आयोजन हर साल की तरह इस साल भी श्री शिव पार्वती बर्फानी बाबा समिति (जानकीपुरम) की ओर से कश्मीर के बालटाल पुलपार में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल 2017: हनुमान मंदिरों रहेगी भक्तों की भीड़, यह रहेगी यातायात व्यवस्था!

बाबा अमरनाथ की यात्रा में बांटा जायेगा प्रसाद

  • श्री शिव पार्वती बर्फानी बाबा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाली जानकीपुरम की यह समिति लगभग बीस वर्षों से बाबा अमरनाथ की यात्रा में भंडारे का आयोजन कर रही है।
  • इस भंडारे के आयोजन से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भी खासी सहूलियत मिलती है।
  • वहीं समिति के सदस्य अविनाश ने बताया कि भव्य भंडारे के आयोजन से पहले 14 जून को जानकीपुरम से शाम चार बजे बाबा अमरनाथ की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
  • यह भंडार 29 जून से लेकर 7 अगस्त तक कश्मीर में आयोजित रहेगा।
  • विदित हो बीते कई वर्षों से समिति द्वारा (baba amarnath yatra) बाबा अमरनाथ की यात्रा में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: मंदिरों में गूंज रहे हनुमान जी के जयकारे!

मनाया जा रहा आखिरी बड़ा मंगल

  • ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के कल साथ मनाया जा रहा है।
  • राजधानी लखनऊ में रात 12 बजे ही प्रमुख मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए।
  • भक्तों की भीड़ भोर से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर तक लगी है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशाशन की तरफ से प्रमुख मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- तीसरा बड़ा मंगल: मंदिरों में गूंज रहे बजरंगबली के जयकारे!

  • मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु पर तीसरी आंख की निगरानी रहेगी।
  • वहीं मंदिर परिसर से बाहर अराजकतत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है।
  • भीड़ को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गयीं है।
  • बड़े मंगल के अवसर पर शहर भर में पेय जल, शर्बत, भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल 2017: सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे बजरंगबली के दर्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें