राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके के अमराई गांव स्थित हनुमान महादेव मंदिर की जमीन पर आश्रम बना है। यहां के बाबा अभिमन्यु दास के पालतू कुत्ते ने युवक को काटा तो बवाल हो गया। शिकायतकर्ताओं को बाबा ने बंदूक लेकर दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गांव के लोगों ने बाबा के खिलाफ प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाबा के कब्जे से बंदूक, कारतूस, एयरगन व चापड़ समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
गालीगलौज करते हुए तानी बंदूक
जानकारी के मुताबिक, अमराई गांव निवासी आनंद कुमार यादव शनिवार सुबह अपने अपने खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में आश्रम के बाबा के पालतू कुत्ते ने उसे दौड़ाकर काट लिया। युवक ने ग्रामीणों संग मिलकर मामले की शिकायत बाबा अभिमन्यु दास से की। आरोप है कि बाबा ने गालीगलौज करते हुए बंदूक निकाल ली और लोगों को दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक जब्त कर बाबा अभिमन्यु दास को गिरफ्तार कर लिया। घायल आनंद को मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया।
मादक पदार्थ बेचने का संगीन आरोप
अमराई गांव के लोगों ने बाबा अभिमन्यु दास पर आश्रम में मादक पदार्थ बेचने समेत कई संगीन आरोप लगाए। यह भी कहा कि बाबा आश्रम में गलत काम करता है। कोई नजदीक न आए इसलिए कुत्ते पाल रखे हैं। अमराईगांव के ही राम गणोश ने बताया कि पहले भी इस आश्रम के कुत्ते गांव के करीब आठ से दस लोगों को काट चुके हैं। शिकायत पर बाबा असलहा लेकर लोगों को दौड़ा लेता है।
बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा सका बाबा
एसओ इंदिरानगर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाबा अभिमन्यु दास बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा सके। पूछताछ में बाबा ने बताया कि बंदूक सुलतानुपर निवासी उनके रिश्तेदार हरीश प्रसाद पांडेय के नाम है। बाबा के पास आश्रम के नाम पर 24 बीघे जमीन है। संबंधित जमीन और आश्रम पर बाबा सुखदास दास का कब्जा था, अभिमन्यु दास उनका चेला है। सुखदास दास की मौत के बाद संबंधित जमीन पर अभिमन्यु का कब्जा है।