समाज में लंबी दाढ़ी, बड़े-बड़े बाल, पीले वस्त्र, गले में कई माला और दिखावे में भगवान का जाप, तप और पाखण्ड करने वाले कुछ कथित बाबाओं की काली करतूतों ने पूरे समाज को गंदा कर दिया है। धर्म का पालन करने वाले लोगों का कहना है कुछ गंदे बाबाओं की करतूत की वजह से अच्छे ने योगियों के पास भी लोग जाने से डरने लगे हैं। पिछले कई मामलों में यह योगी भक्ति में मन कम बल्कि महिलाओं के साथ संबंध बनाने की योग साधना अधिक करते पाए गए हैं। यह संत योगी कम और महिलाओं के भोगी ज्यादा निकले।
इन्हीं बाबाओं में पिछले दिनों राजधानी से सटे बाराबंकी जिले के हर्रई धाम के बाबा परमानंद का महिलाओं के साथ गलत काम करने का कथित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे जेल भेजा गया। यह बाबा भगवा चोला पहन कर महिलाओं को संतान सुख देने का दावा करके उनकी इज्जत से खिलवाड़ करता था। यह बाबा महिलाओं का अश्लील वीडियो भी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
इस कलयुगी बाबा की अब और मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जिलाधिकारी बाराबंकी उदयभानु त्रिपाठी ने इस पाखंडी बाबा की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं। डीएम उदयभानु त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी में कहा गया है कि बाबा परमानंद द्वारा आपराधिक कृत्यों से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है। इसके तहत बाबा की जो संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है उसमें सात लाख कीमत का आयशर कंपनी का एक जनरेटर, एसी, दो लाख कीमत का एक अन्य जनरेटर, आठ सीलिंग फैन समेत लाखों रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश है।
एसपी वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि डीएम के आदेश के बाद देवा पुलिस द्वारा बाबा की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक, रामशंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद उर्फ हर्रई बाबा, निवासी ग्राम हर्रई कोतवाली देवा को पुलिस ने मई 2016 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाबा के खिलाफ संतान पैदा करने का लालच देकर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। बाबा का महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति होने का भी खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अब बाबा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है।