यूपी के अवैध कब्जे को लेकर एक आश्रम की देखरेख करने वाले बाबा ने समाधि लेने को कह दिया है. दरअसल बाबा राजेश्वर दास पिछले 26 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ भूख-हड़ताल पर बैठे हैं. अब उनका कहना है कि अनशन के 40 दिन पूरे होते ही वो समाधि ले लेंगे.
आश्रम की जमीन पर कब्जे का लगाया है आरोप:
- हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके में बाबा राजेश्वर दास अनशन पर बैठे हैं.
- अपने आश्रम पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के खिलाफ वो आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
- तबियत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- अब उन्होंने पानी भी छोड़ने का प्रण कर लिया है.
- बाबा कहते हैं कि अनशन के चालीस दिन पूरे होने के बाद वे समाधि लेकर जमीन में दफन हो जायेंगे.
#हरदोई : आश्रम की जमीन पर दबंगो के द्वारा कब्ज़ा करने से परेशान बाबा बैठे अनशन पर, 40 दिन के अन्दर अगर नही हुई कोई कार्रवाई तो लेंगे समाधि! pic.twitter.com/5lxq18lrrp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 7, 2017
कोई अधिकारी नहीं गया मिलने:
- इस पीड़ित बाबा की गंभीर हालत चिंताजनक है.
- अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने नहीं गया है.
- बाबा का कहना है कि पिछले कई वर्षों से चल रहे आश्रम पर अब कुछ लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है.
- बता दें कि इससे पहले भी बाबा राजेश्वर दास अनशन कर चुके हैं.
- सीएम को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी कोई हल नहीं निकला.
- हर तरफ से निराश बाबा ने अब समाधि लेने का फैसला कर लिया है.