योगगुरू बाबा रामदेव ने नोएडा में फूड पार्क बनाने की पेशकश करते हुए राज्य सरकार से सहयोग मांगा है। बाबा रामदेव ने बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। रामदेव कराब डेढ़ घण्टे तक सीएम के साथ रहें। इस दौरान नोएडा फूड पार्क समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने रामदेव का गर्मजोशी से स्वागत किया।

  • मुलाकात में तय किया गया कि यूपी सरकार बाबा रामदेव को नोएडा में चार सौ एकड़ जमीन देगी।
  • इस जमीन पर बाबा रामदेव पतंजलि की ब्रांच स्थापित करेंगे।
  • यहां प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का उद्यान विकसित होगा।
  • इसके साथ ही रामदेव यहां पर फूड पार्क भी बनाने जा रहें हैं।
  • इसके साथ ही बाबा रामदेव बुंदेलखंड में भी निवेश करने के इच्छुक हैं।
  • वे नोएडा और बुंदेलखंड में कई हजार करोड़ का निवेश करेंगे।
  • इसके लिए रामदेव ने यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी में 150 एकड़ की जमीन मांगी है।
  • उनकी योजना 50 एकड़ में यूनिवर्सिटी बनाने की है।
  • वहीं 100 एकड़ की जमीन पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना है।

बाबा रामदेव के उत्पादों पर दारूल उलूम ने जारी किया फतवा

मुलायम और अखिलेश से हैं आत्मीय रिश्तेः

  • बाबा रामदेव ने कहा कि उनके मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आत्मीय रिश्ते हैं।
  • इसलिए वे यूपी के लोगों के लिए भी कुछ करना चाहते हैं।
  • उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नोएडा में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का पार्क विकसित किया जाएगा।
  • जिसमें दवाओं का निर्माण किया जाएगा और प्रदेश व देश के लोगों का काफी भला होगा।
  • यहां के युवाओं को नौकरी भी मिल सकेगी।
  • बाबा ने कहा कि किसी भी बीमारी के उपचार के लिए आयुर्वेद सबसे अच्छा रास्ता है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरू रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें