भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में 14 अप्रैल 1891 को जन्मे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयेंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिसके बाद सभी सामजिक स्थलों पर साफ़ सफाई और सजावट का काम जोर शोर से किया जा रहा है.
अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बीजेपी सांसद आज करेंगे पद यात्रा-
- कल दिनांक 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयेंती है.
- ऐसे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आज शाम 4 बजे बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद कौशल किशोर पद यात्रा करेंगे.
- ये पद यात्रा लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अंबेडकर प्रतिमा हजरतगंज चौराहे तक की जायेगी.
- गौरतलब को कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के स्कूलों और कॉलेजों में 14 अप्रैल को छुट्टी रहती है.
- जिसके चलते प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में आज 13 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मानाने के निर्देश दिए हैं.
- ये निर्देश के अनुसार स्कूल के बच्चों के साथ सभी शिक्षकों को भी अम्बेडकर जयंती में हिस्सा लेना होगा.
- सरकारी स्कूलों को दिए गए इस निर्देश के पीछे सरकार का उद्देश्य ये है की बच्चे बाबा साहब के व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए कामों से पारीचित हो सकें.