Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाबा साहब का भी हो गया भगवाकरण

Baba Saheb statue also got saffronised in Badaun

Baba Saheb statue also got saffronised in Badaun

बदायूं जिले में एक बड़ा ही अजीब वाक्या सामने आया है जिसे जानकार आप हैरान जरूर होंगे। आपने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति किस रंग में देखी है। आपका जवाब होगा काले कोट में या नीले रंग के कोट में, लेकिन ताजा मामले में बाबा साहब के मूर्ति का भी भगवाकरण का दिया गया। हैरानी की बात यह है कि इसको लेकर अभी तक किसी पार्टी ने अथवा बाबा साहब के अनुयायियों ने कोई अपत्ति दर्ज नहीं कराया है।

अराजकतत्वों ने तोड़ दी थी मूर्ति

बता दें कि बदायूं जिले के कुंवरगांव के दुगरैया स्थित एक गांव में शुक्रवार की रात डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आगरा से आंबेडकर की नई प्रतिमा मंगवाई। रविवार को प्रतिमा का ग्रामीणों के बीच अनावरण किया गया। वहीं इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम समेत बसपाइयों ने जोश-खरोश के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

सीओ सिटी ने कहा-

इस बावत सीओ सिटी वीरेंद्र यादव ने कहा कि कुंवरगांव के दुगरैया में तोड़ी गई प्रतिमा के स्थान पर बाबा साहेब की नई प्रतिमा को आगरा से मंगवाकर स्थापित करवा दी गई। रविवार को समाज के लोगों ने इसका विधिवत अनावरण किया गया। सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए सभी थाना पुलिस व बीट पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने को कहा है।

क्या बाबा साहब को भगवा करने की यह शुरूआत है

मौसम के बदलते मिजाज के साथ भगवा रंग की मूर्ति लगाए जाने के बाद सियासी हवा थोड़ी तेज हो गई है। बाबा साहब के नीली मूर्ति के बजाए भगवा रंग की मूर्ति लगाए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं को दौर चलने लगा है। सोचने वाली बात है कि बाबा साहब एक प्रखर समाजसेवी एवं पेशे से वकील थे। एक वकील हमेशा काला कोट ही पहनता है तो क्या बाबा साहब पर रंग थोपा जा रहा है ? आखिर पहली बार बाबा साहब को नीले रंग में कब रंगा गया ? क्या भाजपा सरकार के आने के बाद धीरे धीरे पूरे देश के मूर्तियों का भगवाकरण करने की शुरूआत हो रही है ?

ये भी पढ़ेंः भाजपा के हिमायती़ हैं उन्नाव गैंगरेप के आरोपीः राज बब्बर

ये भी पढ़ेंः सरकार के आदेश को अनदेखी कर धड़ल्ले से बिक रही शराब

Related posts

‘नेताजी को परेशान करना बंद करें मेरे समर्थक’- सीएम अखिलेश

Divyang Dixit
8 years ago

सुल्तानपुर में भी बढ़ी एम एल ए आजम खान की मुश्किलें

Desk
3 years ago

राज्यपाल से मिला लोकतंत्र सेनानियों का प्रतिनिधिमण्डल!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version