उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बहुचर्चित मामले रामजन्मभूमि और बाबरी विवाद देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जिसके तहत शुक्रवार 11 अगस्त से मामले में एक बार फिर से सुनवाई(babri case hearing) शुरू होगी। गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विवाद और रामजन्मभूमि मामले में आपसी बातचीत से हल निकालने पर जोर दिया था।
तीन जजों की स्पेशल बेंच मामले की सुनवाई करेगी(babri case hearing):
- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि के विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
- जिसके तहत शुक्रवार से सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुरू होनी है।
- रामजन्मभूमि और बाबरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी।
- इस स्पेशल बेंच में 3 जज होंगे।
- जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर मामले की सुनवाई करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गयी है(babri case hearing):
- शुक्रवार से SC में रामजन्मभूमि और बाबरी विवाद पर सुनवाई होनी है।
- यह सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ की जाएगी।
- गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साल 2010 में यह फैसला सुनाया था।
- जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गयी थी।
- 2010 में इलाहाबाद HC ने विवादित जमीन को तीनों पक्षकारों में बाँट दिया था।
- जिसके बाद फैसले से असंतुष्ट तीनों पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
दस्तावेज तैयार नहीं मिल सकती है अगली तारीख(babri case hearing):
- इलाहाबाद HC ने साल 2010 में अयोध्या की विवादित जमीन को लेकर फैसला सुनाया था।
- जिसके बाद फैसले से असंतुष्ट तीनों पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
- सुप्रीम कोर्ट में पिछले 7 सालों से यह मामला पेंडिंग पड़ा हुआ है।
- जिसके बाद SC की स्पेशल बेंच शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से मामले की सुनवाई कर सकती है।
- वहीँ सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में पेश करने के लिए पक्षकारों के दस्तावेज तैयार नहीं है।
- जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दे सकता है।