बाबरी मस्जिद विध्वंस (babri demolition case) मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई की जाएगी. इस सुनवाई में शिव सेना सांसद संजय राउत आज गवाही के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे, बता दें कि इस गवाही के लिए कोर्ट ने सांसद संजय समन भेजा था.
बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर चल रहा है 120बी के तहत मुकदमा-
- गौरतलब हो कि बाबर मस्जिद विध्वंस मामले में 30 मई को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई की गई थी.
- जिसमें कोर्ट ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास, रामविलास वेदांती, सतीश प्रधान, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा , विषणु हरि डालमिया, जगदीश मुनि, बीएम शर्मा, कटियार की पेशी हुई थी.
- सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी आरोपी नेताओं की तरफ से दाखिल की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को ख़ारिज कर दिया है.
- जिसके बाद इन नेताओ के खिलाफ सेक्शन 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय कर दिए गए थे.
- हालाँकि सुनवाई के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने इन नेताओं को जमानत दे दी थी.
- कोर्ट ने ये ज़मानत 20-20 हज़ार रूपए मुचलके पर दी थी.
- जिसे बाद से इस मामले में रोज़ सुनवाई की जा रही है.
- बता दें कि वृद्ध होने के चलते कोर्ट ने लाल कृष्ण अडवानी और मुरली मनोहर जोशी को रोज़ पेश होने से राहत दी है.
- जबकि उमा भारती को केन्द्रीय मंत्री होने के कारण कोर्ट में रोज़ पेश होने से छूट दी है.
क्या है पूरा मामला
- 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी.
- बाबरी मस्जिद ढहाने के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
- कुछ दिनों के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया.
- सीबीआई ने जांच करते हुए 49 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी.
- वहीं, केस शुरू होने से पहले मामले में 13 लोग बाइज्जत बरी हो गए.
- मामले में आरोपी विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर का निधन हो चुका है.