उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था. लेकिन, ज़मीनी हकीकत ये हैं की एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बाद भी प्रदेश में ईवटीजिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ जनपद का है जहाँ आज कोचिंग जा रही छात्रा को रोककर दो मनचले लड़कों ने ज़बरदस्ती मोबाइल नंबर मांगने की कोशिश की. जिसके बाद राहगीरों ने मनचलों की जमकर धुनाई कर दी.
दोनों मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
https://youtu.be/nUUBdZIwAVY
- यूपी में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
- ताज़ा मामला यूपी के मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कचहरी रोड का है.
- जहाँ आज एक छात्रा रोज़ की तरह कोचिंग जा रही थी.
- इस दौरान दो मनचले लड़कों ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया.
ये भी पढ़ें :अंसल API की मुसीबत बढ़ाने निवेशक उतरेंगे सड़क पर
- इस दौरान इन लड़कों ने लड़की से छेड़छाड़ करते हुए ज़बरदस्ती मोबाइल नंबर मांगने की भी कोशिश की.
- लेकिन राहगीरों ने इन दोनों लड़कों को पकड़ लिया.
- जिसके बाद उन्होंने इन मनचलों की जमकर पिटाई कर दी.
- इस दौरान सूचना मिलने पर लालकुर्ती थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई.
- जिसके बाद पुलिस ने दोनों मनचलों को अपने कब्ज़े में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
राहगीरों की मदद से भाई ने दबोच मनचलों को-
- पुलिस का इंतज़ार न करके खुद ही कानून हाथ में लेने का मामला अब आम हो चला है.
- दरअसल राह चलती लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांगना आज दो मनचलों को महंगा पड़ गया.
- जिसके बाद राहगीरों ने और लड़की के भाइयों ने मनचलों की सड़क पर जमकर पिटाई की.
- पिटाई के बाद इन मंचालों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
- लड़की रोज़ इसी रास्ते से अपने घर से कोचिंग के लिए जाया करती थी.
- इस बीच ये मनचले रास्ते में उसे रोज परेशान किया करते थे.
- जिसकी शिकायत लड़की अपने परिजनों से की.
- जिसके बाद युवती का भाई अपने दोस्तों के साथ मनचलों का इंतजार करने लगा.
- इस दौरान जब दो मनचले आज युवती से मोबाइल नंबर मांगने लगे तो भाई ने राहगीरों की मदद से मनचलों को दबोच लिया.
- जिसके बाद बीच सड़क पर उन्हें पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया.
- मनचलों की पिटाई देख राह चलते लोगों ने भी उन पर अपना हाथ साफ़ किया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से छुटा कर मनचलों को अपने साथ थाने ले गई है.
- जहाँ उनसे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : सड़कों पर उतरे BTC और TET पास अभ्यर्थी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें