Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दूसरा बड़ा मंगल 2018ः पूरे लखनऊ में बांटा जा रहा भंडारे में प्रसाद

Bada Mangal 2018: Bhandara today in all over Lucknow

Bada Mangal 2018: Bhandara today in all over Lucknow

हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल 2018 का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में हिन्दुओं का ये पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें कि आज भंडारे में कहीं पूड़ी सब्जी तो कही बूंदी, कहीं लाई चने तो कहीं खीर प्रसाद के रूप में विभिन्न संस्थाओं द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हजरतगंज, निशातगंज, लेखराज, मुंशी पुलिया, बीकेटी, कपूरथला सहित विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालु लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे दर्शन

सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशाशन की तरफ से प्रमुख मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु पर तीसरी आंख की निगरानी है। वहीं मंदिर परिसर से बाहर अराजकतत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है। भीड़ को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गयी है। बड़े मंगल के अवसर पर शहर भर में पेय जल, शर्बत, भंडारे का आयोजन किया गया।

इन तारीखों को पड़ेगा बड़ा मंगल

पहला बड़ा मंगल एक मई 2018 को मनाया गया। दूसरा बड़ा मंगल 8 मई 2018, तीसरा बड़ा मंगल 15 मई 2018, चौथा बड़ा मंगल 22 मई 2018, पांचवा बड़ा मंगल 29 मई 2018, छठा बड़ा मंगल 5 जून 2018, सातवां बड़ा मंगल 12 जून 2018, आठवां बड़ा मंगल 19 जून 2018 तथा नवां बड़ा मंगल 26 जून 2018 को मनाया जायेगा। इस दिन नगर केे विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित होने वाले विशाल मेला में नगर के सभी हनुमान मन्दिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है।

बजरंगबली को लेकर भक्तों में अलग आस्था

बता दें कि बजरंग बली को लेकर भक्तों में बड़ी आस्था है। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल के चलते बजरंग बली के मंदिरों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। सब अपनी-अपनी मनोकामना मांगने और दर्शन करने मंदिर जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की नजर से पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए जल और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ेंः

कर्मचारी को पीटने वाले एमबीबीएस के 8 छात्र 15 दिन के लिए निलंबित

उन्नाव के अधिशासी अधिकारी ही महिला डांसर के साथ हाथ पकड़ कर अठखेलियां करते हुए

अखिलेश, मुलायम और मायावती घर का सिर्फ 4200 रुपए देते हैं किराया

यात्रियों को अब नहीं रास आ रहा रेलवे का सुहाना सफर, 1.32 करोड़ लोगों ने किया किनारा

दूसरा बड़ा मंगल 2018ः मंदिरों में लगेंगे बजरंगबली के जयकारे

Related posts

Jaunpur: लाकडाउन और साफ सफाई की हकीकत जानने शाहगजं पहुँचे डीएम,अधिकारियों को दिए निर्देश

Desk Reporter
4 years ago

विजयादशमी के दिन गोरखपुर में भव्य विजय शोभा-यात्रा

Kamal Tiwari
7 years ago

सपा-बसपा को उखाड़ फेंके, परिवर्तन करें- अमित शाह

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version