पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के जन प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी गई चिट्ठी को ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे जीव होते हैं जिन्हें बस किसी न किसी हालात में तमाशा करना होता है। इन विधायकों को ठेका और कमीशन नहीं मिल रहा होगा इसलिए चिट्ठी लिख डाली। उन्हें ठेका पट्टा नहीं मिल पा रहा होगा, इसलिए इस तरह का पत्र लिखा। विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी के सवाल पर कहा कि विदेशों में बैठे लोग यह हरकत कर रहे हैं।
उपकरण वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे राजभर
दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण समारोह में शामिल होने बुधवार यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। पिछले दिनों जिले के कुछ विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र का मामला भी उठा। पत्र में कहा गया था कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने जिले में कई बड़े काम कराए हैं। अगर हमें आगामी लोक सभा चुनाव में जीतना है तो हमें उनसे बड़े कुछ काम कराने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा खड़ा हुआ था। इससे जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायकों को ठेका-पट्टा नहीं मिल रहा होगा, इसलिए ऐसे पत्र लिख रहे हैं। विधायकों की धमकी पर बोले, मामला शासन स्तर तक पहुंच चुका है। कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित में अच्छे कार्यो को कर रही है।
राज्य से बाहर जाने वाली बसों में भी दिव्यांग करेंगे मुफ्त यात्र
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां तक यूपी की बस जाएगी, दिव्यांगों को वहां तक मुफ्त यात्र की सुविधा मिलेगी। जल्द ही सूबे के आठ लाख दिव्यांगों को डिग्गी लगी ई-रिक्शा दी जाएंगी। वह खुद भी गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। बुधवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी से बहुत प्रभावित हैं। जहां सिस्टम में खामियां दिखती हैं तो उसे सुधारने के लिए अपनी बात जरूर कहते हैं।