ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य पद के विवाद(badrikashram shankracharya post) का मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित हाई कोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट शुक्रवार 22 सितम्बर को अपना फैसला सुना सकता है, गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला पहले ही सुरक्षित कर लिया है।
3 जनवरी 2017 को HC ने सुरक्षित किया था फैसला(badrikashram shankracharya post):
- ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य के पद का विवाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहा है।
- जिसके तहत शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट मामले में अपना फैसला सुना सकता है।
- गौरतलब है कि, HC मामले में पहले ही अपना फैसला सुरक्षित रख चुका है।
- इलाहाबाद HC ने लम्बी सुनवाई के बाद 3 जनवरी 2017 को अपना फैसला सुरक्षित किया था।
- विवाद स्वामी वासुदेवानंद और स्वामी स्वरूपानंद के बीच है।
निचली अदालत ने स्वामी वासुदेवानंद के खिलाफ सुनाया था फैसला(badrikashram shankracharya post):
- ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य के पद का विवाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहा है।
- वहीँ मामले में निचली अदालत ने स्वामी वासुदेवानंद के खिलाफ अपना फैसला सुनाया था।
- यह विवाद शंकराचार्य की पदवी को लेकर है।
- HC में जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस के.जे ठाकर की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।