गुड़गांव के रयान पब्लिक स्कूल में हुई स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्र की हत्या के मामले के बाद भी प्राइवेट स्कूलों में बच्चे सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला यूपी के बागपत का है। जहां एक प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टर छात्र-छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर अश्लीलता करता था। (st angels public school)
छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर स्कूल में की जमकर तोडफ़ोड़, बवाल
- जिससे गुस्साए बच्चो के परिजनों ने स्कूल बस में तोड़फोड़ करते हुए कंडक्टर के साथ मारपीट की और गुस्साए लोगों ने थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में मेरठ बागपत हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा किया है। (st angels public school)
- आक्रोशित लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- वहीं पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
- पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं।
रियलिटी चेक: सरकारी स्कूलों में 10 बजे के बाद पढ़ाने आते हैं अध्यापक
क्या है पूरा मामला?
- दरअसल आपको बता दे कि कोतवाली बागपत क्षेत्र के सेंट एंजेल पब्लिक स्कूल की तीन बसे सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में बच्चो को लेने के लिए जाती हैं।
- जिनमे से एक बस का कंडक्टर सुमित पिछले कई दिनों से अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो चलाकर छात्र-छात्राओं को दिखाकर उनके साथ अश्लीलता कर रहा था।
- जिसके शिकायत बच्चो ने अपने परिजनों की तो आज गुस्साए।
लखनऊ के वजीरगंज में पकड़ी गई 70 हजार की विदेशी करंसी
- अभिभावकों ने स्कूल बस को सराय कस्बे में ही रोक लिया और बस में तोड़फोड़कर कंडक्टर के साथ भी जमकर मारपीट की।
- गुस्साए लोगों ने मेरठ बागपत हाइवे पर जाम लगाकर घण्टो तक हंगामा किया।
- एसपी बागपत जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। (st angels public school)
https://youtu.be/CMp2nr31kQE