बागपत की यमुना नदी में हुए बड़े नाव हादसे में 22 लोगों की जान चली गई. इस नाव में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. सूचना के मुताबिक, नाव पर सवार लोग बागपत से हरियाणा जा रहे थे. इस हादसे के बाद से ही ग्रामीणों में ख़ासा रोष नज़र आया. इसी के चलते ग्रामीणों ने न केवल दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम कर दिया है बल्कि 5 शवों को हाईवे पर रख कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
SDM बागपत की गाड़ी पर पथराव-
https://youtu.be/JrlyHG7d5aA
- यमुना में नाव पलटने की मामले को लेकर ग्रामीण उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
- इस दौरान ग्रामीणों ने जहाँ दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया है.
- वहीँ कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
- इस दौरान मौके पर पहुंचे SDM बागपत की गाड़ी पर भी ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया.
- जिसके चलते अधिकारियों को जंगल में चुप कर अपनी जान बचानी पड़ी.
- इस दौरान ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों पर भी जमकर अपना गुस्सा निकाला.
- उन्होंने कई मीडिया कर्मियों के कैमरे तोड़ दिया साथ ही उनके साथ मारपीट भी की.
- ग्रामीणों को उग्र प्रदर्शन अभी भी जारी है.
कई अभी भी लापता, तलाशी जारी:
- गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान जारी है.
- अबतक 22 शवों को नदी से निकाला जा चुका है.
- जबकि 12 लोगों को अबतक बचाया जा चुका है.
- नाव में 60 यात्री लोग सवार थे.
- अभी भी कई लोग लापता बताये जा रहे हैं.
- गोताखोर उनकी तलाशी में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : वीडियो: कृषि भवन में आग लगने से मचा हड़कंप
- बताया जा रहा है कि नाव सवार लोग मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
- गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम बुला ली गई है.
- मौके पर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया.
- अभी भी एक दर्जन से यात्रियों के लापता होने की सूचना है.
- बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
- जबकि दिएम का कहना है कि केवल एक शव बरामद किया गया है.
- वहीँ पुलिस की तरफ से बयान आया है कि 15 लोगों को अबतक बचाया जा चुका है.
सीएम योगी ने मृतकों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की:
- सीएम योगी ने बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है
- उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक राहत देने की घोषणा की है.
- इसके अलावा जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को हर संभव राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
- बागपत में नाव पलटने की घटना पर दुःख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है.