Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बागपत में बन रही 1.63 करोड़ की कान्हा गौशाला

बागपत में बन रही 1.63 करोड़ की कान्हा गौशाला

बागपत में बन रही 1.63 करोड़ की कान्हा गौशाला

बागपत, उत्तर प्रदेश — जनपद बागपत के नगर पालिका क्षेत्र में गोवंश संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत 1.63 करोड़ रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सोमवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली।

बागपत की गौशालाएं : संरक्षण के प्रयास और 2022 के बाद की चुनौतियाँ

जिलाधिकारी ने बताया कि यह गौशाला बागपत नगर क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों से बेसहारा और आवारा घूम रहे करीब 500 गोवंशों को आश्रय और समुचित देखभाल प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ क्षेत्र में गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि आमजन को भी सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं से राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका बागपत के अधिशासी अधिकारी के.के. भड़ाना भी उपस्थित रहे। डीएम अस्मिता लाल ने निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और निर्धारित समयसीमा में परियोजना को पूरा करना अनिवार्य है।

बागपत जिले के बड़ौत बदरखा ग्राम गौशाला में में छह गोवंशों की मौत

इस निरीक्षण का उद्देश्य कान्हा गौशाला परियोजना की वर्तमान स्थिति का जायजा लेना और समयबद्ध व पारदर्शी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा कि गौशाला का संचालन शुरू होने के बाद गोवंश की देखरेख, चारा-पानी, चिकित्सकीय सुविधा आदि की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गौ संरक्षण योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न सिर्फ पशु कल्याण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारियों में भी पारदर्शिता और प्रभावशीलता आएगी।

Related posts

लखनऊ : मिलावट मुक्त स्वस्थ भारत अभियान, खाद्य प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।

UP ORG DESK
6 years ago

पुराने लखनऊ में पानी के लिए मचा हाहाकार, 7 दिन से सप्लाई बंद!

Sudhir Kumar
8 years ago

इलाहाबाद-स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस आज रद्द

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version