उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र शासन से लेकर प्रशासन तक सभी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। इस समय निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है। साथ ही प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना भी बड़ी चुनौती है। इसी के तहत प्रशासन के आलाअधिकारी भी अपने-अपने जिलों में चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने से संबंधित प्रोग्राम चला रहे हैं।
डीएम और एसपी के नेतृत्व में निकाला रूट मार्च
- गुरूवार को इसी क्रम में बहराइच में डीएम व एसपी ने रूट मार्च निकालकर जनता से बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की।
- निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदाताओं की बे-खौफ भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के यह मार्च निकाला गया।
- इसमें जिलाधिकारी अभय व पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया।
- रूटमार्च में सी.आर.पी.एफ, नागरिक पुलिस व आम्र्स पुलिस के जवान शामिल रहें।
- नगर कोतवाली से प्रारम्भ हुआ रूट-मार्च पीपल तिराहा, घण्टाघर, छावनी चैराहा, चाॅदपुरा चैराहा,
- काज़ीपुरा सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
- इस रूट मार्च में जिले के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें