उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के चलते सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में आगामी चुनाव और आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इसी कदम में आज यूपी के बहराइच जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए विकास भवन सभागार में स्टेटिक सर्विलांस टीम व अन्य सुरक्षा टीमों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की. बैठक के दौरान एसडीएम ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराइ जाए
- यूपी में 11 फ़रवरी से विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान शुरू हो जायेगा.
- इस दौरान चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव को भय मुक्त वातावरण में करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हरसम्भव प्रयास में जुटी हुई है.
- इसी के चलते आज बहराइच के विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
- इस बैठक में स्टेटिक सर्विलांस टीम व अन्य सुरक्षा टीमों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे.
- बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का बेहतर तरीके से अध्ययन कर सभी उड़ाका दल की टीमें समन्वय स्थापित कर कार्य करें जिससे संवादहीनता की स्थिति न बने.
- उन्होंने ये भी कहा कि कार्रवाई करते समय तटस्थता बनाए रखें. जिससे कि कोई भी साधन, संपन्न प्रत्याशी गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित न करे.
- इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेंद्र नाथ ने पुलिस और मजिस्टे्रट के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया.
- उन्होंने ये भी कहा कि शिथिलता और लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और अगर किसी टीम के खिलाफ शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी.
- इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाएं.
- इससे कार्रवाई करने में आसानी होगी.
- उन्होंने ये भी कहा अगर कोई गिरफ्तारी या बरामदगी होती है तो उसे उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं.
- बता दें कि इस बैठक में स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो निगरानी टीम और वीडियो अवलोकन टीम के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :इस BJP प्रत्यशी ने SDM को दी दिमाग ठीक करने की सलाह!