Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच: सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Bahraich: MP Savitri Bai Phule Resigns from BJP Primary Membership

Bahraich: MP Savitri Bai Phule Resigns from BJP Primary Membership

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला से सांसद सावित्री बाई फुले ने राजधानी लखनऊ के कैपिटल हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस दौरान फुले ने दो टूक कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, दोबारा बीजेपी में वापस नहीं लौटेंंगी। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि अपने कार्यकाल तक वह सांसद बनी रहेंगी। इस्तीफे के ऐलान के साथ ही फुले ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। फुले ने कहा, ‘बीजेपी दलितों के विरोध में है। बाबा साहेब की प्रतिमा पूरे देश में कई जगह तोड़ी गई लेकिन तोड़नेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बार-बार बीजेपी के बड़े नेता संविधान बदलने की बात कहते हैं लेकिन आज तक प्राइवेट सेक्टर में एससी-एसटी के लिए आरक्षण लागू करने का वादा नहीं निभाया गया।’

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]’दलित सांसद होने के कारण मेरी उपेक्षा'[/penci_blockquote]
अपने बयानों से अपनी ही पार्टी के सामने अक्सर मुश्किल खड़ी करने वाली चर्चित सांसद सावित्री बाई फुले ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला। सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश कर रही है। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है और आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। सावित्री बाई ने भाजपा पर देश के संविधान को बदलने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि काला धन विदेश से वापस लाने का वादा भी पूरा नही किया गया। मंदिर-मस्जिद का खौफ दिखाकर आपसी भाईचारा खत्म किया जा रहा है। फुले ने आरोप लगाया कि दलित सांसद होने की वजह से उनकी कभी बात नहीं सुनी गई और हमेशा उपेक्षा की गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]केंद्र सरकार ने मेरी मांगों को ठुकराया [/penci_blockquote]
उन्होंने कहा कि न तो संविधान लागू किया जा रहा है और न ही आरक्षण। केंद्र सरकार ने मेरी मांगों को ठुकराया है। क्योंकि सरकार दलित विरोधी है सावित्री बाई ने कहा कि भाजपा बहुजनों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है। यहां तक कि समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कार्यकाल पूरा होने तक सांसद रहेंगी। सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया है। हनुमान जी को दलित बताए जाने पर उन्होंने कहा कि हनुमान जी दलित थे लेकिन मनुवादियों के खिलाफ थे। तभी राम ने उन्हें बंदर बना दिया। वहीं, राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि दलितों को मंदिर नहीं संविधान चाहिए। देश संविधान से चलेगा। मनुस्मृति से नहीं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]’सीट सुरक्षित नहीं होती तो मैं सांसद नहीं होती’ [/penci_blockquote]
इससे पहले आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए फुले ने कहा था कि वह बीजेपी की नहीं बल्कि दलित की बेटी हैं। उन्होंने कहा था कि आरक्षण खत्म होने की साजिश चल रही है। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं सांसद नहीं बनती अगर बहराइच की सीट सुरक्षित नहीं होती। बीजेपी की मजबूरी थी कि उन्हें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए था तो मुझे टिकट दिया गया। मैं उनकी गुलाम नहीं हूं। अगर सांसद होकर भी अपने लोगों की बात न कर सकूं तो क्या फायदा?’

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]भाजपा को राम मंदिर के मुद्दे पर घेर चुकीं सांसद[/penci_blockquote]
बता दें कि पिछले ही दिनों राम मंदिर के मुद्दे पर फुले ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान सांसद ने राम मंदिर को मंदिर न बता देश के तीन प्रतिशत ब्राह्मणों की कमाई का धंधा करार दिया था। इससे पहले उन्होंने भगवान राम को शक्तिहीन बताते हुए कहा था कि अगर उनमें शक्ति होती तो अयोध्या में राम मंदिर बन जाता। एक अन्य बयान में सांसद ने कहा था कि भगवान हनुमान मनुवादी लोगों के गुलाम थे। फूले ने भगवान राम को मनुवादी बताया और कहा कि अगर हनुमान दलित नहीं थे तो उन्हें इंसान क्यों नहीं बनाया गया? उन्हें बंदर क्यों बनाया गया? उनका मुंह क्यों काला किया गया…?

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

इटावा से भाजपा पर गरजे शिवपाल सिंह यादव

Shashank
7 years ago

हरदोई- व्यापारियों ने जलाया डीएम का पुतला

kumar Rahul
7 years ago

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रदेश के सभी विद्यालय नियमित चले, 220 दिन पढ़ाई हो, शिक्षकों की उपस्थिति 100 फीसदी हो, पठन पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करे अधिकारी, निजी स्कूलों में नियंत्रण फीस शुल्क लागू हो, शुल्क नियंत्रण को लेकर सभी अधिकारी खुद ध्यान दे, जो नियम है उसका पालन हो, सभी कालेज में प्रिंसिपल से बैठक करे, फीस को लेकर अभिभावक का शोषण किसी हाल में ना हो, मॉडल स्कूलों के साथ बहुसंख्यक कालेज पर भी अधिकारी ध्यान दे, क्लास 6, 9, 11 के सभी बच्चो को आधार से लिंक करे, ताकि उसकी जानकारी हो सके, इसबार बड़ी संख्या में फर्जी छात्र पकड़े गए थे, सभी कालेज में 5 करोड़ फर्नीचर के लिए बजट दिया गया है, वाई फाई, इंटरनेट की व्यवस्था सभी में लागू हो, समय से कोर्स पूरा हो, इस अप्रैल में बोर्ड रिजल्ट आना है, सभी अधिकारी इसका ध्यान रखे, जो महापुरुषों की छुट्टी रदद् की गई है उस दिन सभी स्कूलों में संगोश्ठी और चर्चा कार्यक्रम हो, जहा टीचर नही उसकी कमी दूर की गई है अच्छे वातावरण में पढ़ाई हो, छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य हो, encert की किताबो की व्यवस्था लागू हो, इस बार गाइड लेना अनिवार्य नही है जो दबाव डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, कोई भी जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की कोई भर्ती नही करेगा, नई भर्ती होने तक रिटायर्ड कर्मचारियी से काम लेंगे, गुणवत्ता परक शिक्षा, स्वक्ष शिक्षक की नीति पर काम होगा, 1 मई से 15 मई तक कालेज के शिक्षकों की समस्याए अधिकारी कलेक्ट करे, पिछली बार जो समस्याए आई थी उनका निदान किया गया, शिक्षक के भुगतान को लेकर सभी अधिकारी कालेज के प्रिंसिपल से वार्ता करे, सभी शिक्षकों का On line अब स्थान्तरण होगा, जहा रिक्त पद है या जरूरत है वहा स्थान्तरण किया जायेगा, 10 मई होगी स्थानातरण की अंतिम तिथि।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version