सरकार का पैसा हड़पने की साजिश में लूट की घटना बताकर हजारों रुपये हड़पने वाले संविदाकर्मी रोडवेज के चालक और परिचालक सहित शराब पिलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा पर्दाफाश किया है। साथ ही लूट के नाम पर हड़पे गए पैसे और टिकट काटने की मसीन को बरामद किया है। पुलिस ने चालाक और परिचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह था पूरा मामला
- बहराइच जिले थाना प्रभारी फखरपुर छोटक यादव ने बताया कि सुबह लखनऊ के लिए रोडवेज बस (यूपी 40टी 5185) मंगलवार की रात कानपुर से बहराइच के पटकौली के लिये रवाना हुई थी।
- बस बहराइच पहुंचकर पटकौली चली गयी।
- इसके बाद जब वह पुनः बहराइच वापस आ रही थी तभी थाना फखरपुर क्षेत्र के मरौचा के पास रहस्मय ढंग से बस के कन्डक्टर से गाड़ी का 17000 रुपया कैश और टिकट बनाने वाली मशीन पीओसी को लूटे जाने का गाड़ी स्टाफ के द्वारा आरोप लगाया गया।
- इस संदर्भ में राकेश कुमार सिंह निवासी धोबरा गौर बस्ती और चालक मस्त राम निवासी पांडेय का पुरवा फखरपुर बहराइच ने फखरपुर थाने में तहरीर दी थी।
- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की पड़ताल की तो पता चला कि दोनों संविदाकर्मियों मस्तराम के गांव में ही संजह सिंह उर्फ़ भुटानी के घर शराब पी और रूपये हड़पने के लिए लूट की साजिश रची।
- पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर रुपये और मशीन बरामद कर ली है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें