यूपी के बहराइच जिले में (police jeep overturned) एक मामले में दबिश देने गई पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
वीडियो: विधानभवन घेरने जा रहे वित्त विहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज!
अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार
- पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के करीब पांच बजे पुलिस की टीम एक मामले में दबिश देने गई हुई थी।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दबिश से वापस लौटते समय नानपारा थाना क्षेत्र के रिसिया मोड़ के पास तेज रफ्तार पुलिस की जीप एक ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।
वीडियो: भाजपा का झंडा लगी कार सवार शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़!
- रफ्तार तेज होने की वजह से जीप के परखच्चे उड़ गए।
- इस भीषण हादसे में थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार यादव (30) निवासी देवरिया की मौत हो गई।
महिला का गन्ने के खेत में मिला शव तो युवक को गोलियों से भूना!
- जबकि जीप चालक कांस्टेबल अफसर अली सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
- घायलों में कई सिपाहियों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर बताये जा रहे हैं।
- इन सभी को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।