उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला के हुजूरपुर थाने की पुलिस के डर के मारे उस समय होश उड़ गए जब अचानक थाना परिसर के भीतर अचानक हुए ब्लास्ट से कमरा पूरी तरह ढह गया। गनीमत रही कि इस विस्फोट से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। विस्फोट सिलेंडर फटने से हुआ या इसकी कोई और वजह है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामला दबाने में लगी हुई है, पुलिस का कहना है कि पटाखों की आवाज आई थी कोई नुकसान नहीं हुआ है जबकि तस्वीरें इसकी साफ़ गवाह है।
जानकारी के मुताबिक, जिला के हुजूरपुर थाना के अंदर मंगलवार की रात तीब्र आवाज के साथ थाना परिसर में बने एक कमरे में अचनाक विस्फोट हो गया। ये विस्फोटक निस्प्रयोजित बताया जा रहा है। वही अब इतने भयानक विस्फोट को दबाने की कोशिशें भी शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है के दीवाली में पकड़े गए अवैध पटाखों को ज़मीन में काफी समय पहले दबाया गया था। जिससे गर्मी के कारण ये विस्फ़ोट हुआ है। मगर पुलिस की ये कहानी किसी की हलक से नहीं उतर रही है। कमरे की हालत देखकर ही अंदाज़ लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा। गिरी हुई दीवारें और छत यहाँ हुए विस्फोट की तीव्रता खुद ही बयां कर रही है।
हुजूरपुर थाना के पिछले हिस्से में एक ज़ोरदार विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी। लोगों ने थाने के भीतर जाकर देखने पर पता चला कि पीछे दो कमरों का बना हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। पुलिस के मुताबिक ये हिस्सा प्रयोग में नहीं लाया जाता था। विस्फोट के बारे में बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह ने कहा कि काफी समय पहले दीपावली में पटाखों की बरामदगी की गई थी। जिसे इसी हिस्से में दफना दिया गया था।
पुलिस इस विस्फोट को पटाखों से हुआ विस्फोट बता रही है। लेकिन कहीं न कहीं पुलिस की ये कहानी हलक से नहीं उतर रही है। आपको बता दें कि कल देर रात ज़ोरदार बारिश हुई थी। क्योंकि पानी के संपर्क में आने के बाद पटाखों का बारूद खुद ही निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे उसी बारूद में ऐसा भीषण विस्फोट होना मामले को और भी संदिग्ध बना रहा है। हलाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए जा चुके है जिसे सीओ कैसरगंज खुद करेंगे।
Input- Mohammad Amir