2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सपा और बसपा का गठबंधन इस बार यूपी में बीजेपी के विजय रथ को रोकने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसके अलावा यूपी के कई बाहुबली भी सक्रिय हो गए जो आगामी लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे ही एक विधायक ने इस बीच दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की ख़बरें आना शुरू हो गयी हैं।
नितिन गडकरी से मिले विजय मिश्र :
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा के निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए जाने की मांग की। निर्दलीय विधायक ने नितिन गडकरी से धनतुलसी डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल के साथ ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग को बनाये जाने की मांग की। निर्दलीय विधायक विजय मिश्र का दावा है कि गडकरी ने उनके मांगो पर सहमति प्रदान करते हुए प्रस्ताव मंगाया है। डेंगुरपुर-धनतुलसी गंगा घाट पर पक्के पुल के निर्माण कराए जाने की मांग काफी समय से हो रही थी। इस पुल के बनने से भदोही-मिर्जापुर से आगमन बिल्कुल आसान हो जाएगा।
बीजेपी से रही है नजदीकियां :
ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बीजेपी से नजदीकियां सभी को पता है। राज्य सभा चुनावों में सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी माने जाने वाले विजय मिश्र ने उनकी बात को न मानते हुए बीजेपी को वोट दिया था। निषाद पार्टी के सपा के साथ होने के बाद भी विजय मिश्र ने बीजेपी को वोट दिया जिसके बाद उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद सीएम योगी की भदोही के जनसभा में भी विजय मिश्र पहुंचे थे। अब नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज हो गयी हैं।