लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने कहा कि यदि बहुजन समाज अपने अधिकारों को प्राप्त करना चाहता है तो उनको आपस में मजबूत भाई चारा बनाना होगा।उन्होंने लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की विस्तार से चर्चा की तथा युवाओं को लक्ष्य की टीम के साथ जुड़ने की अपील की। मिलाप सिंह कहा की हमें डॉ भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग को अपनाना होगा और उनके बताये तीन मूलमंत्र शिक्षित बनोसंगठित हो और संघर्ष करो पर कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने हरियाणा में लक्ष्य के बढ़ते हुए प्रभाव की भी विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें : योगी का ‘बजट’: ‘मेक इन यूपी’ पर जोर!

दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर जताई चिंता

 

  • सभी को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। और जरुरत पड़ने पर उसके लिए लड़ना भी चाहिए।
  • लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने बहुजन समाज की राजनीती में मान्यवर कांशी राम जी के योगदान की चर्चा की।
  • उन्होंने कहा मान्यवर कांशी राम जी ने कहा था जिस समाज की सामाजिक जड़े मजबूत नहीं होती।
  • उस समाज की राजनितिक जड़े भी मजबूत नहीं होती।
  • लक्ष्य की सोनीपत टीम ने युवाओ का एक  कैडर कैम्प हरियाणा के जिला सोनीपत के गावं कुंडली में किया
  • ऐसे में बहुजन समाज को खुद ही अपनी सामाजिक जड़े मजबूत करनी होगी।
  • लक्ष्य कमांडर प्रदीप कुमार ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई।
  • उन्होंने दलित राजनेताओ दुवारा इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज न उठाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
  • उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दलित समाज इन राजनेताओ को माफ़ नहीं करेगा।
  • लक्ष्य कमांडर रमेश ने बताया की जल्द ही सोनीपत के ज्यादातर गावों में लक्ष्य की टीमों का गठन कर लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : बजट सत्र: विपक्ष ने डाला अड़ंगा, कार्रवाही स्थगित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें