बकरीद के पर्व पर ऐशबाग ईदगाह और (bakrid 2017: traffic diversion) टीले वाली मस्जिद में नमाज के दौरान पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन शनिवार सुबह 06:30 बजे से नमाज की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी।
कमिश्नर और IG ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
यहां बदला रहेगा यातायात
- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पुरनिया से बाएं कपूरथला चौराहा एवं चौराहा नंबर आठ से आइटी चौराहा होकर जा सकेंगे।
- पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बंधा पुल के नीचे से जा सकेंगे।
- हरदोई रोड, बालागंज चुंगी से आने वाहन बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जा सकेंगे।
- कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर को वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल क्रास, हरदोई रोड होकर जा सकेंगे।
सीओ की भतीजी ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप
- घंटाघर तिराहा, चौक व नीबू पार्क तिराहा से वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद को जाने वाले वाहनों को नीबू पार्क के पीछे से मोड़ दिया जाएगा।
- चौक तिराहे से वाहन नीबू पार्क तिराहे को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रास होकर जा सकेंगे।
- मेडिकल क्रास चौराहे से वाहन खुनखुनजी गल्र्स कॉलेज के रास्ते नीबू पार्क को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर होकर जा सकेंगे।
- शाहमीना तिराहे वाहन पक्का पुल को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल कॉलेज डालीगंज पुल, आइटी होकर जा सकेंगे।
- डालीगंज पुल, (bakrid 2017: traffic diversion) सीतापुर रोड से आने वाली सिटी बस पक्का पुल को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन आइटी, कपूरथला, डालीगंज रेलवे क्रासिंग होकर जा सकेंगे।
- शाहमीना तिराहा, कैसरबाग और हरदोई रोड को जाने वाली रोडवेज सिटी बस पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगी। यह वाहन शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।
- एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर बड़े, कार्मिशयल वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मवैया ओवर ब्रिज, काटन मिल, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
- रकाबगंज पुल से नक्खास, यहियागंज की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।
- ऐशबाग पुल के नीचे से आने वाले वाहन ऐशबाग चौकी के रास्ते ऐशबाग को नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को पुल के नीचे से मोतीनगर की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
- राजेन्द्र नगर चौराहे से वाहन ऐशबाग ओवर ब्रिज के रास्ते ईदगाह को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- बाबू लाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह को वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बाबू लाल हलवाई चौराहा से दाहिने व बाएं होकर जा सकेंगे।
यूपी-एमपी सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद
यहां तक जा सकेंगे नमाजियों के वाहन
- मिल एरिया से बुलाकी अड्डा और तुलसीदास मार्ग तक। बुलाकी अड्डा तिराहे से लालमाधव। नाका से ऐशबाग। यहियागंज से ईदगाह। यहियागंज वाटर बक्स रोड से ऐशबाग ईदगाह की ओर।
मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार
यह मार्ग रहेगा पूर्णत प्रतिबंधित
- गूंगा, बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज की ओर से ऐशबाग ईदगाह। पीली कॉलोनी के अंदर से ऐशबाग ईदगाह को।
- एसएन मिश्र आवास तिराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर।
- मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह की ओर।
- अंजुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर।
- प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा।
- इसके लिए (bakrid 2017: traffic diversion) ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
UP100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्तपुस्तिका का भी विमोचन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें