लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अमर उद्घोष के 101 वर्ष पूर्ण होने पर स्मृति समारोह का आयोजन आज राजधानी लखनऊ में है. इस मौके पर लोक भवन (बाल गंगाधर तिलक स्मृति समारोह) में बाल गंगाधर तिलक की दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है और इस दौरान मेरठ से आई आलिया खान भगवद गीता के श्लोक पढ़ेगी. वहीँ इस कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी और मोहसिन रज़ा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य पहुंचे थे और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है.
[foogallery id=”166853″]
सीएम के साथ लोक भवन पहुंचे ये मेहमान (बाल गंगाधर तिलक स्मृति समारोह):
आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक के अमर उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे बाल गंगाधर तिलक की दुर्लभ तस्वीरों लगे इस प्रदर्शनी को देखने रीता बहुगुणा जोशी और मोहसिन रज़ा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य वहां पहुंचे थे और इस दौरान इन्होने स्वत्रंता सेनानियों से मुलाकात की.
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अमर उद्घोष के 101 वर्ष पूर्ण होने पर स्मृति समारोह का आयोजन आज., भगवद गीता के श्लोक पढ़ेगी मेरठ से आई आलिया खान. pic.twitter.com/QVsaR1lXmW
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 30, 2017
वहीँ अब सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक भी वहां पहुचे चुके हैं. इसके साथ ही मुख्यातिथि के रूप में महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़वानीस भी लोक भवन पहुचे हैं.
https://youtu.be/CTXIqBMaYCg
#लखनऊ बाल गंगाधर तिलक स्मृति समारोह में मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis , यूपी सीएम और राज्यपाल राम नाईक के साथ कई मंत्री मौजूद. pic.twitter.com/XhYlxEqb0K
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 30, 2017
सीएम योगी सुरक्षा में हुई चूक:
आपको बता दें कि लोक भवन (बाल गंगाधर तिलक स्मृति समारोह) में प्रोग्राम में जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक हुई. सीएम फ्लीट के आगे श्याम जी मिश्रा नाम का एक शख्स अचानक कूद गया. वहीँ पुलिस ने उसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें, शीत लहर से ठिठुरन, 8वीं तक के स्कूल आज से बंद