उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिनों पहले ही बागपत में नाव हादसा हुआ था जिसमें 22 लोगों ने जान गँवा दी थी. वहीँ एक और नाव हादसा बलिया (ballia boat capsize) में हुआ जब घाघरा में नाव पलट गई जिसमें 12 लोग सवार थे.
3 शव निकाले गए:
- घाघरा नदी में नाव पलटने की घटना ने हड़कंप मच गया.
- दो लापता बताये जा रहे हैं जबकि चार को बचाया जा चुका है.
- वहीँ अबतक 3 शव निकाले जा चुके हैं.
- ये घटना सिकंदरपुर के लिलकर गांव की है.
- नाव में कुल 12 लोग सवारी कर रहे थे.
- जिन चार को बचाया गया है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
- अभी भी लापता लोगों की तलाशी जारी है.
बागपत में हुआ था नाव हादसा:
- कुछ दिनों पूर्व ही बागपत में भी नाव हादसा हुआ था.
- नाव में सवार लोगों में 22 की मृत्यु हो गई थी.
- इस नाव में 60 यात्री लोग सवार थे.
- नाव सवार लोग मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
- गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम मदद के लिए आई थी.
- मौके पर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया.
- वहीँ इस घटना के बाद ही नाविक फरार था.
- जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
- 60 लोगों को लेकर जा रही नाव हादसे का शिकार हो गई थी.