प्रदेश में एक ओर जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार तत्पर है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन सेवाओं को बेहतर करने के बजाय उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। ताजा मामला बलिया जिले का है। जहां सीएमएस के बेतुके बयान के बाद यूपी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें : PGI के डॉक्टरों ने मुफ्त में किया 20 लाख का ऑपरेशन
बाकी मरीजों में भी खौफ
- योगी सरकार के आने के बाद जहाँ हर विभाग में अधिकारी अपने काम को बेहतर करने में जुट गये हैं।
- वहीं सरकार के प्रमुख मुद्दों में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का हाल इससे बिलकुल जुदा है
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को लेकर गंभीर दिखायी नहीं दे रहे हैं।
- गुरुवार को बलिया जिले के अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी राय के बयान के बाद हड़कंप मच गया है।
- उन्होंने एक मरीज की मौत के मामले में गुरुवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिसको सुन सभी के होश उड़ गये।
https://youtu.be/0YVLiWNnABw
ये भी पढ़ें : सीएमओ के निरीक्षण में गायब मिले 25 कर्मचारी
- एक मरीज के मौत का कारण पूछने पर सीएमएस ने कहा कि जो बीमार है उसे तो मरना ही है।
- उनका ये बयान सुन वहां खड़े सभी लोगों के होश उड़ गए।
- उनके इस बयान के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों को भी डर सताने लगा है।
- परिजनों सहित सभी लोगों ने अस्पताल के सीएमएस के इस बयान की कड़ी निंदा की है।
ये भी पढ़ें :कल से शुरू होगी आरएसएस की समन्वय बैठक