बलिया पुलिस ने पाँच मादकों को किया गिरफ़्तार
- बलिया:पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने पांच मादक को किया गिरफ्तार |
- तस्करो के साथ दो वाहन में करीब दो लाख 56हजार रूपए के गाजा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।
- सभी पकड़े गए तस्करों को पुलिस ने सबन्धित धारा के अंतर्गत चालान कर दिया।
- स्क्वॉड टीम एवं पुलिस की मानें तो तस्कर उड़ीसा से गांजा को लेकर गोरखपुर जा रहे थे।तभी बांसडीहरोड तिराहे पकड़े गए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें