उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. निकाय चुनाव के परिणाम आगामी 1 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे.
सहारनपुर में फर्जी वोटर अरेस्ट:
- सहारनपुर में फर्जी वोटर अरेस्ट किया गया है.
- फर्जी वोट डालते 3 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है.
- नानौता नगर पंचायत क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
- वहीँ लखीमपुर में शादी के पहले वोट देने पहुंची पल्लवी को लेकर भी लोगों में उत्सुकता देखी गई. बूथ पर लोगों की भीड़ लग गई.
- शादी के पहले वोट डालने आईं पल्लवी.
- महाराजनगर मतदान केंद्र पर सुबह सुबह पल्लवी ने डाला वोट.
- पल्लवी ने कहा आई एम रेस्पान्सेबल सिटीजन आफ इंडिया
- जबकि बाराबंकी में चेकिंग के दौरान पोलिंग एजेंट के पास से मोबाइल फ़ोन मिला जिसके बाद उसे रोक दिया गया.
- रायबरेली में संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया गया है.
- मतदान केंद्र के पास बिना आई कार्ड ही घूम रहा था युवक.
- बाराबंकी में SDM ने चेकिंग में 12 लोगों को किया गिरफ्तार
- बूथ के बाहर 10 लोगों से मिला बैलट पेपर का नमूना
- चेकिंग में 2 लोगों के पास से बरामद हुआ मोबाइल.
- टिकैतनगर नगर पंचायत में SDM ने की कार्रवाई