यूपी के बलरामपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा (balrampur bus accident) हो गया। इस सड़क हादसे में 52 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सभी घायल श्रद्धालुओं को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सात श्रद्धालुओं की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: मथुरा: इनोवा कार नहर में गिरने से 10 लोगों की मौत!
क्या है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज सत्संग के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।
- हादसे में 52 श्रद्धालु घायल हो गए।
- सात श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
- बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक को बचाने के प्रयास में बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।
ये भी पढ़ें: कानपुर: सरिया फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से 9 मजदूर झुलसे!
क्या कहती है पुलिस
- पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के धानेपुर में एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन था।
- इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिनगा कस्बे के लोग एक बस में सवार होकर आ रहे थे।
- बस पीलीभीत के एक गांव के पास पलट गई और 52 श्रद्धालु घायल हो गए।
- सभी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: डग्गामारी और गंदगी देख पर भड़के परिवहन मंत्री ने कसे अफसरों के पेंच!