Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलरामपुर अस्पताल: डॉक्टर youtube देखने में व्यस्त, तीमारदार कर रहे इलाज

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर प्रदेश में हर तरफ वाहवाही लूटते नजर आ रहे हैं  सूबे के मंत्री. लेकिन शहर के बड़े नामचीन सरकारी बलरामपुर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड का हाल एक युवक ने Facebook लाइव के जरिए दिखाया. ये वीडियो बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो  WhatsApp, Twitter और Facebook  के माध्यम से लोग एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं और सरकार को यह सच्चाई दिखा रहे हैं कि रात के वक्त एक सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर किस तरह से काम करते हैं.

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सभी डॉक्टर्स को कर्मचारियों को पहले भी आगाह किया था कि सभी लोग निष्पक्ष भाव से काम करेंगे और मरीजों के इलाज के प्रति अपना पूरा योगदान देंगे. सरकार बनते ही सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों का दौरा किया था. लेकिन राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल का ये वायरल वीडियो साफ ज़ाहिर करता है कि अस्पताल के स्टाफ की मरीजों के प्रति कितनी संवेदना है.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9UE2iBimDH0&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-145.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

वीडियो में दिख रहे युवक ने कुछ घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने का काम किया था, लेकिन अस्पताल की इमरजेंसी में उसे सिवाए एक डॉक्टर के कोई और डॉक्टर और न ही कोई हेल्पर दिखा. इमरजेंसी की स्ट्रेचर पर दो घायल वीडियो में साफ दिख रहे हैं जिनके शरीर से निकले खून को तीमारदार खुद रूई से साफ करते नज़र आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में युवक ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये एक कुर्सी पर एक डॉक्टर बैठे थे जो मेरे आते ही चले गए बिना मरीज़ को देखे, इससे पहले वो youtube पर Krrish 3 के गाने सुन रहे थे, तो कोई मरीजों के लिए बिल्कुल भी सचेत नहीं दिखा. जो मरीज एक्सीडेंट होने के बाद अस्पताल में आते हैं आधे घंटे से स्टेशन पर पड़े मरीज ने खुद बोला कि वह लगभग आधे घंटे से स्टेशन पर पड़ा है लेकिन कोई भी डॉक्टर उसके पास नहीं आया. ये है प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल का नज़ारा.

ये भी पढ़ें- हरदोई: बाल सुधार गृह में खूनी संघर्ष, 18 बाल अपचारी घायल

ये भी पढ़ें- हरदोई: नशे और शारीरिक शोषण को लेकर बाल सुधार गृह में हुआ खूनी संघर्ष

ये भी पढ़ें- सिटी रेलवे स्टेशन पर मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जल संकट: धरती की कोख के करोड़ों लीटर पानी खींच रहे नलकूप

ये भी पढ़ें- पूर्व सीनियर छात्रों ने की छात्र की पिटाई, 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

ये भी पढ़ें- आरएस कुशवाहा बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, भाई आनंद को भी पद से हटाया

ये भी पढ़ें- बिजनौर: दर्जनों गांवों के सैकड़ों नलकूपों का पानी गया पाताल, मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- बलवीर यादव को 98.4 % और सोनम यादव को मिले 97.6 % अंक

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने 4 साल में लखनऊ का किया चहुंमुखी विकास

ये भी पढ़ें- जन विरोधी रहा बीजेपी सरकार का 4 साल का शासन- अपना दल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

Related posts

सरकारी स्कूल में अंधेरे में पढ़ रहे है बच्चे, सभी सुविधाएं बन्द, सामाजिक सारथी संस्था ने उठाई आवाज, जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेसिक शिक्षा की नींव को मजबूत कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मेरठ में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सरकार की मंशा को पलीता लगाती हुई नजर आ रही है, ताजा मामला मेरठ शहर के प्राथमिक विद्यालय कन्या ब्रहमपुरी का है, जो एक किराए के भवन में संचालित है और आज उसकी स्थिति बहुत ही खराब है, यहां मकान मालिक द्वारा रोशनी के लिए एक बने जाल को लेंटर डाल कर बंद कर दिया गया है तथा स्कूल की बिजली, पानी इत्यादि सभी व्यवस्थाएं भी बंद कर दी गई है, यहां बच्चों को बैठने के लिए एक छोटा सा कमरा है, जो कि लगभग 3 फुट गहरा है जिसे आप (अंधा कुआं ) भी कह सकते हैं, बारिश के मौसम में इस स्कूल में पानी भर जाता है, यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पानी शौचालय हवा रोशनी सहित अन्य कई सुविधाओं का लाभ तक भी नहीं मिल पाता, विभाग के अधिकारी इसके प्रति इतने लापरवाह है, कि सामाजिक संस्था सारथी द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, आपको बता देंगे जब सामाजिक संस्था सारथी की अध्यक्ष कल्पना पांडे अपनी टीम साथ विद्यालय पहुंचे तो वहां की हालत देखकर उन्हें भी बेहद दुख हुआ, जिसके बाद उन्होंने छात्र छात्राओं से भी उनकी समस्याएं सुनी, जिसके बाद उन्होंने विद्यालय व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए और साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए मेरठ के कमिश्नर प्रभात कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा है, अब देखना होगा कि कमिश्नर साहब ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कब तक और क्या कार्रवाई कर पाते हैं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखीमपुर में शहीद दारोगा के परिजनों ने तख्ती दिखाईं तो सीएम ने कहा इन्हें बाहर निकालो

Sudhir Kumar
7 years ago

समाजवादी पार्टी को लेकर अमर सिंह ने किया ‘बड़ा खुलासा’!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version