किडनी रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। बलरामपुर अस्पताल में किडनी रोगियों के लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में तीसरे तल पर दो वार्ड शुरू कर दिये गये हैं। वार्डो का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने किया। उन्होंने बताया कि इन वार्डों में डायलिसिस के गंभीर मरीजों के साथ ही किडनी के अन्य रोगियों को भर्ती किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर अस्पताल के मरीजों को नहीं करनी पड़ेगी भाग दौड़ !
दो वार्डों की हुई शुरुआत
- राजधानी के बलरामपुर अस्पताल की opd में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं।
- इसमें किडनी की समस्या से पीड़ित मरीज भी काफी संख्या में आते हैं।
- लेकिन कई बार सुविधाओं के अभाव में किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीजों को इलाज नहीं मिल पता था।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: बलरामपुर अस्पताल में अचानक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मचा हडकंप!
- ऐसे में गंभीर रोगियों को मजबूरी में मेडिकल कॉलेज रेफ़र करना पड़ता है।
- बलरामपुर अस्पताल में किडनी रोगियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
- अब ऐसे मरीजों के लिए दो नए वार्डों को भी शुरू किया गया है।
- जिससे मरीजों को भर्ती करने में भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
- डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन तत्पर है।
- इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं को बढ़ाया जाएगा।
- अस्पताल के हर मरीज को इलाज व दवाएं उपलब्ध भी निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
- इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीकेएस चौहान समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:लखनऊः बलरामपुर अस्पताल में एक बार फिर इमरजेंसी से वार्डों तक बेड फुल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें