बलरामपुर जिले के रेहरा क्षेत्र में राशन देने के बहाने कोटेदार द्वारा युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का करने का मामला सामने आया है। यहां राशन लेने गई युवती को कोटेदार ने दबोच कर उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही उसे बचाने पहुंचे उसके भाई की धारदार हथियार से घायल कर दिया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई भी की।
क्या है पूरा मामला ?
- घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला।
- मजबूरन उसे पुलिस अधीक्षक की शरण लेनी पड़ी।
- पुलिस अधीक्षक में पीड़िता को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
- मामला थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के पेहर गांव का है।
- जहां की रहने वाली पीड़ित रविवार दोपहर 3:00 बजे गांव के कोटेदार रामनाथ की दुकान पर राशन लेने के लिए गई हुई थी।
- पीड़िता ने कोटेदार से लगातार की जा रही घटतौली की शिकायत दर्ज कराएगी।
- जिस पर कोटेदार ने कहा की कोटे के भीतर आ जाओ और अपने सामने तौल करा लो।
- कोटेदार के ऐसा कहने पर पीड़िता दुकान के भीतर चली गई।
- वही मौका पाकर कोटेदार ने उसे दबोच लिया।
- और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
- पीड़िता की माने तो उसने खुद को बचाने का प्रयास किया तो कोटेदार ने उसकी पिटाई भी की।
- किसी तरह इज्जत बचाकर दुकान से बाहर निकली।
- पीड़िता ने जोर-जोर से हल्ला गुहार की तो पास में ही मौजूद उसका भाई मौके पर आ गया।
- पीड़िता के भाई ने कोटेदार से विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कही।
- जिस पर कोटेदार आगबबूला हो गया।
- घर में ही मौजूद अपने एक रिश्तेदार लवकुश व जगन्नाथ तथा दयानंद समेत तीन लोगों को बुला लिया।
- चारों ने मिलकर धारदार हथियार से वार कर पीड़िता के भाई दुर्गेश को घायल कर दिया और जमकर पिटाई भी की।
- पीड़िता अपने घायल भाई के साथ रेहरा थाने पर गया।
- लेकिन वहां बिना कोई सुनवाई किए हुए उसे थाने से भगा दिया गया।
पुलिस प्रशासन से क्या मिला आश्वासन ?
- फिलहाल पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा से मिलकर अपनी फरियाद लगाई है।।
- पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पीड़िता का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है।
- वह स्वयं ही मिलने आई थी घटना की जांच के आदेश रेहरा थानाध्यक्ष को दिए गए हैं।
- दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें