मुख्य सचिव राजीव कुमार ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया था. उन्होंने निर्देश दिये कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेन्ट को और बेहतर बनाने के लिए शेष कार्यों को अगले 2 माह में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये. एयर स्ट्रीप के शेष कार्यों को जल्दी पूरा कराने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर शेष कार्यवाहियां प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पूरी होंगी. एक महीने का समय निकल चूका है और अब सरकार यहाँ टोल की व्यवस्था करने जा रही है. .
टैक्स बैरियर निर्माण अंतिम दौर में
- दिसंबर से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की व्यवस्था भी होगी.
- टैक्स बैरियर निर्माण अंतिम दौर में,जल्द टेंडर भी जारी होगा.
- हाईवे पर बड़ी गाड़ियों पर लगी रोक हटा दी गईहै.
- हादसों को लेकर बड़ी गाड़ियों पर लगाई गई थी रोक.
- इसके पहले मुख्य सचिव ने कहा था कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ जन सुविधा केन्द्रों का निर्माण कराया जाये.
- यात्रियों को पेट्रोल व डीजल के पम्प, फूट कोर्ट, वाशरूम, ढ़ाबा सहित चिकित्सा आदि की सुविधायें उपलब्ध हो सकें.
- एक्सप्रेस-वे मार्ग पर आने वाले अवारा जानवरों को रोकने के लिए सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें