Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बैंक में हुए खाताधारकों के बीमा और बीमा प्रमाण-पत्र के लिए बैंक जिम्मेदार नहीं : रिजर्व बैंक

भारत सरकार की योजनांतर्गत प्रत्येक बैंक खाताधारक का रू. 12, 330, 500 और 1000 का बीमा किया गया है। लेकिंन बीमा प्रमाण-पत्र खाताधारकों को उपलब्ध न कराने के कारण अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने वित्त-सचिव भारत सरकार और गवर्नर रिजर्व बैक को दिनांक 26 सितंबर, 2018 को पत्र लिखकर प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग की थी। जिससे खाताधारकों के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके उत्तराधिकारियों को क्लेम लेने में समस्या न हो। लेकिन रिजर्व बैंक ने खाताधारकों को प्रमाण-पत्र देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि ग्राहकों को आईआरडीए से संपर्क करना चाहिए इसके लिए बैंक उत्तरदायी नहीं होगा।

विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब बीमा प्रीमियम बैंक ले रहा है तो खाताधारकों को प्रमाण-पत्र देने का उत्तरदायित्व उसी का है क्योंकि खाते से पैसा बैंक ही काटता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के रवैए से स्पष्ट है कि आने वाले समय में लोग अपना क्लेम बैंक से ले नहीं पाएंगे क्योकि उस समय तो इतना परेशान किया जायेगा कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई कमाई बैंकों के पास छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए अब जनहित माननीय उच्च-न्यायलय के समक्ष जनहित याचिका दायर करके अदालत से याचना करेंगे कि भारत सरकार एवं संवंधित एजेंसियों को आदेशित करे की बैंक सभी खाताधारकों को बीमा प्रमाण-पत्र जारी करें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

जिले की कानून व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने 3 निरीक्षक सहित 6 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेर बदल। 1-निरीक्षक सौदागर राय को स्वाट टीम से मिश्रौलिया का सौपा प्रभार। 2-अपराध शाखा से निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम को जोगिया का सौपा प्रभार। 3-चौकी इन्चार्ज बढ़नी उ.नि. राजकुमार यादव को बनाया थानाध्यक्ष गोल्हौरा। 4-उ.नि.रामेश्वर यादव को चौकी इन्चार्ज ककरहवा से बनाया  बढ़नी चौकी इंचार्ज।  5-मिश्रौलिया प्रभारी रहे निरीक्षक पंकज सिंह को बनाया प्रभारी सर्विलांस सेल। 6-जोगिया थानाध्यक्ष रहे उ0नि0 हरि नारायन दीक्षित को प्रभारी स्वाट टीम। 7-गोल्हौरा थानाध्यक्ष रहे उ.नि.मनोज सिंह को स्वाट टीम। 8-उ.नि.सुरेश यादव को बांसी कोतवाली से हरिवंश पुर का बनाया चौकी इन्चार्ज। 9-हरिवंश पुर चौकी इन्चार्ज उ0नि0राम प्रकाश चन्द को बनाया ककरहवा चौकी इन्चार्ज।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में अधिकारियों की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

कोर्ट का आदेश- पीसीएस प्री 2017 का रिजल्ट होगा संशोधित

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version