मथुरा- वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बाँके विहारी मंदिर के पट भी आम भक्तो के लिए खोल दिये गए है।

मथुरा-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज से प्रदेश के कई ज़िलों को कोविड मरीज की संख्या कम होने के बाद खोल दिया गया है जिसके बाद वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बाँके विहारी मंदिर के पट भी आम भक्तो के लिए खोल दिये गए है। जिससे आज सुबह से ही देश भर के श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी के दर्शन का लाभ उठा रहे है ।

मंदिर प्रबंधक द्वारा पहले ही सभी भक्तो से अपील की गई थी कि वे सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही भक्तों को पांच पांच करके मन्दिर में प्रवेश दिया गया। भक्त भगवान के आज लगभग एक महीने के बाद दर्शन करके बड़े ही खुश नजर आए जिनका साफ कहना है कि बड़े दिनों बाद आज बांके बिहारी जी के दर्शन का आनंद उठा पा रहे है और मंदिर में कोविड 19 के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से भक्तों के दर्शन करने के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गई है ।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें