Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: भ्रष्टाचार की शिकायत करना दलित परिवार को पड़ा महंगा

Barabanki Dalit family complained about corruption

Barabanki Dalit family complained about corruption

भय मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाली प्रदेश की योगी सरकार में भाजपा द्वारा आयोजित चौपाल में एक दलित को अपना दुखड़ा पूर्व विधायक को सुनाना भारी पड़ गया.

दलित के घर में घुसकर की मारपीट:

ये मामला थाना असंद्रा क्षेत्र के ग्राम कन्हवापुर निवासी भाकियू नेता व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम शरन रावत का है.

गांव में भाजपा द्वारा आयोजित चौपाल के दौरान दलित ने पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित से प्रधान के ऊपर शौचालय में 1 हजार रूपये मांगने, घटिया स्ट्रीट लाइट लगवाने सहित गांव में कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

जिसको लेकर प्रधान धनीराम पाल काफी आग बबूला हो गये थे.

इसी बात को लेकर गत 6 जून की रात करीब 11 बजे प्रधान अपने समर्थकों के साथ घर पर चढ़ कर दलित राम शरन, उसकी पत्नी व बच्चों की जमकर धुनाई कर जान से मारने की धमकी भी दी.

अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही:

शौचालय में 1 हजार रूपये प्रधान द्वारा सुविधा शुल्क की मांग करना तथा स्कूल की बाउंड्री वाल का पैसा हडपने का आरोप लगाना, दलित को  महंगा पड़ा गया.

प्रधान व उनके गुर्गों द्वारा दलित के घर जाकर पति-पत्नी व बच्चों को जमकर मारा पीटा गया.

जिसकी शिकायत थाने से लेकर प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री तक की गयी.

लेकिन 28 दिन बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिससे दलित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है.

पीडित ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो गांव से पलायन को मजबूर हैं।

मुख्यमंत्री से लगायी मदद की गुहार:

पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना अध्यक्ष असंद्रा चौकीप्रभारी सिद्धौर को दी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

तो इसकी सूचना जिलाधिकारी बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, व क्षेत्राधिकारी से की. लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी.

अब पीड़ित ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व हरिजन आयोग में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.

जबकि पीड़ित राम सरन का कहना है कि इससे पहले ग्राम प्रधान द्वारा मुझ से अभद्रता व जान से मारने की धमकी कई बार दे चुके हैं.

जिसकी शिकायत चौकी सिद्धौर से की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे प्रधान अपने गुर्गो के साथ घर पर मेरी व मेरे परिवार की पिटाई की और धमकी दी कि चौकी पुलिस को सुविधा शुल्क दे दिए हैं.

अब मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे.

इस संबंध में सिद्धौर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह राठौर का कहना है कि इस मामले कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

गाजीपुर: बारिश में भींगा सरकारी 4000 टन गेहूं

Related posts

आदित्य की मदद के लिए आगे आये क्रिकेटर आरपी सिंह!

Kamal Tiwari
8 years ago

तंबुओं में सजे दवाखाने मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

Vasundhra
8 years ago

अंतरजनपदीय गैंग के सदस्य की कुर्क हुई सम्पति।

Desk
3 years ago
Exit mobile version