जो बिजली हमारे घरों को रोशन करती है वो कभी कभी झटका भी देती है. ऐसा ही एक झटका लगा है बाराबंकी के बिजली उपभोक्ता को. यह झटका बिजली का नहीं बल्कि बिजली विभाग की गलती का है.
क्या है मामला:
बिजली विभाग की गलती का झटका लगा है दीनदयाल नगर मोहल्ले के निवासी प्रमोद कुमार मौर्या को जो मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत लगाई गई आटाचक्की चलते है. बिजली विभाग की लिपकीय त्रुटि से बिल पर लिखे 5 करोड़ 38 लाख का आंकड़ा बन गया उपभोक्ता के जी का जंजाल ।
बिजली विभाग ने उपभोक्ता को एक महीने का 5 करोड़ 38 लाख का बिजली बिल थमाया है ।
जबकि आश्चर्य की बात ये है की प्रमोद कुमार मौर्या ने 11 किलोवाट कमर्शियल कनेक्शन ले रखा है. ऐसे में आया यह भारी भरकम बिल देख उनके होश उड़ गए है.
नींद से जागा बिजली विभाग:
सोशल मीडिया पर लापरवाही उजागर होने के बाद बिजली विभाग की नींद टूटी. हरकत में आये बिजली विभाग ने बिल को दुरुस्त कर प्रमोद कुमार मौर्या को 9 हजार 5 सौ 43 रूपये का नया बिल उपभोक्ता को सौंपा है.
अन्य खबरे: