यूपी के बाराबंकी जिले के असंद्रा के मानपुर मोकैया गांव में रविवार की शाम पुलिस की छापेमारी के दौरान पिटाई से गर्भवती महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठियां बरसाईं। गर्भवती की मौत से गुस्साए लोगों के लाठी-डंडे लेकर दौड़ने पर पुलिस टीम भाग निकली। (Pregnant Woman dies)
- इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति संभाली।
- गुस्साए ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग शुरू कर दी।
- पुलिस अधिकारी देर रात तक लोगों को समझाने में जुटे रहे।
छात्रा की अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर किया रेप
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, असंद्रा थाने के दरोगा बरजोर सिंह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार शाम तीन-चार सिपाहियों संग मानपुर मोकैया गांव पहुंचे।
- आरोप है कि पुलिस टीम ने केवल और शिवमगन रावत के घर पर छापा मारा और जो मिला, उसे पीटना शुरू कर दिया।
वीडियो: इस स्कूल में बच्चे ही शिक्षक, चपरासी और विद्यार्थी
- इसके बाद पुलिस टीम पड़ोस में अरविंद रावत के घर पहुंची और बचकर भाग रही उसकी गर्भवती पत्नी रुचि (23) पर भी लाठियां चला दी।
- बचाव में आए अरविंद को भी पीटा। (Pregnant Woman dies)
- इस बीच पिटाई से घायल रुचि ने गिर पड़ी और दम तोड़ दिया।
- रुचि की मौत की सूचना फैलते ही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
- लोगों ने लाठी-डंडे लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम को घेर लिया।
- खुद को फंसता देख पुलिसकर्मी गांव से भाग निकले।
Exclusive: विदेशी युगल पर हमले में आया नया मोड़
- इसके बाद ग्रामीण गंभीर रुप से घायल अरविंद को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए।
- इस दौरान पुलिस की पिटाई से गर्भवती की मौत की खबर आसपास के गांवों में फैली तो सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
- सीओ सुशील कुमार सिंह और इंस्पेक्टर नागेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (Pregnant Woman dies)
- एएसपी एके सिंह के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का कहना है महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
- ग्रामीणों के हंगामा करने पर वरिष्ठ अधिकारियों को गांव भेजकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाने और जांच करने को कहा गया है।
भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वाले एडीजी का हुआ ट्रांसफर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें