बारांबकी से आई एक महिला ने आज राजधानी लखनऊ के लोकभवन गेट पर पहुँच कर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने महिला को रोक उसे हिरासत में ले लिया.
बारांबकी के हेत्मापुर निवासी हैं महिला:
राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पति के साथ लोक भवन के गेट पर आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश की हैं. महिला बाराबंकी के रहने वाली हैं जो दबंगों की प्रताड़ना और उससे भी अधिक अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने से इतनी हताश हो गयी कि आत्महत्या के सिवा उसे कोई और रास्ता नजर न आया.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=y35tvxy1MRY&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/WhatsApp-Image-2018-06-28-at-12.21.06-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हैं. जहाँ आज एक औरत अचानक अपने पति के संग लोकभवन पहुंची और लोकभवन के गेट पर खड़ी हो खुद पर पेट्रोल छिडकने लगी. उसके बाद उसका पति भी खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास करने लगा.
मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षा गार्डों ने ये देख अफरातदरी मच गयी. आनन फानन में पहुँच कर दंपति को रोकने का प्रयास किया. पर हमिला इतनी हताश हो चुकी थी कि कुछ समझने को ही तैयार नहीं थी.
इसके बाद पुलिस वालों ने पहुँच कर किसी तरह महिला को रोका. महिला पुलिस कर्मी ने पीड़ित महिला को बहुत समझाने की कोशिश की. महिला ने बताया कि उसका नाम आरती है और वह बाराबंकी की रहने वाली है.
गाँव में दबंग की प्रताड़ना से परेशान:
महिला और उसका पति बाराबंकी के हेत्मापुर गाँव में रहते हैं और वहीं के दबंग महिला और उसके पति को प्रताड़ित करते हैं. दबंगों ने उनके साथ मारपीट भी की.
जिसके बाद जब पीड़ित दंपति ने इस की शिकायत थाने में की. तो पुलिस ने उसके मामले में कूई सुनवाई नहीं की.
दबंगों की प्रताड़ना और पुलिस की अनदेखी से आहत महिला ने लोक भवन के सामने जाकर आत्मदाह करने की ठान ली और खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. मौके पर पुलिस ने पहुँच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं.