बरेली – मास्क न पहनने पर बैंक के गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली
घटना प्रकाश में आई है, जो आपको सोचने को मजबूर कर देगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है। दरअसल बरेली के एक बैंक में बैंक के गार्ड द्वारा एक ग्राहक को मास्क पहनने को बोला गया। ग्राहक द्वारा मास्क पहनने से इनकार करने पर बहस इतनी बढ़ गई कि बैंक के गार्ड ने अपने लाइसेंसी राइफ़ल से ग्राहक को गोली मार दी। हालांकि इस फायरिंग में ग्राहक की जान नहीं गई।
#बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक के गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली। स्टेशन रोड स्थित बॉब का मामला। @Uppolice pic.twitter.com/WQylAc8RpI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 25, 2021
ज्ञात हो कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में हुई। घटना के बारे में बताते हुए बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि आज शुक्रवार 25 जून के सुबह लगभग 11 बजे रेलवे कर्मी राजेश कुमार उक्त बैंक में काम से पहुंचा था। बैंक के गेट पर मौजूद गार्ड केशव प्रसाद मिश्र ने राजेश कुमार को मास्क लगाने को बोला। राजेश कुमार के मना करने के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने गुस्से में आकर ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी। इससे राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
#बरेली में मास्क नही लगाने पर बैंक के गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली। स्टेशन रोड स्थित बॉब का मामला। @Uppolice https://t.co/ZeV0ISAiap pic.twitter.com/z7aJZqAnDF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 25, 2021
गोली से घायल हुए राजेश कुमार को तुरंत ही बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर है। अभी वह बेहोश है, इसलिए घटना के बारे में उनसे पूछताछ नहीं हो सकी हैं। वहीं दूसरी ओर गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि गोली गलती से चल गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि पुलिस की फरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
Report -Vaibhav