[nextpage title=”akhilesh” ]
यूपी चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. सभी वर्गों से भारी संख्या में वोट मिलने के बाद बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पायी थी. वहीँ बीजेपी ने पिछली सरकार पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया था और कहा था कि इस सरकार में तुष्टीकरण का काम बीजेपी नहीं करेगी.
दारोगा मुकेश यादव (SI mukesh yadav) ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप:
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh” ]
लेकिन बीजेपी की सरकार पर यूपी पुलिस के दारोगा (SI mukesh yadav) ने जातिवाद और द्वेषपूर्ण तरीके से काम करने का गंभीर आरोप लगाया है.
https://youtu.be/cvLF_QyNrcM
मैं भी यादव हूँ इसलिए करना चाहता हूँ मदद:
- बरेली के फरीदपुर कोतवाली में तैनात दरोगा मुकेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है.
- दारोगा ने एनपी एग्रो फैक्ट्री के एमडी मोनू झावर के कहने पर पीड़ित भूमि स्वामी को फोन किया.
- हमदर्दी जताते हुए कहा कि यूपी सरकार पंडितो व ठाकुरों की सरकार है.
- दरोगा ने कहा कि योगी सरकार में यादवों पर झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भेजा जा रहा है.
- दारोगा ने कहा कि अगर तुम्हे बचना है तो अपनी जमीन फैक्ट्री के एमडी के हाथो बेच दो नहीं तो जेल जाने से कोई नहीं बचाएगा.
- दरोगा ने यह भी कहा की मै भी यादव हूँ इसीलिए बचाने का प्रयास कर रहा हूँ.
- एनपी एग्रो फैक्ट्री एनएच 24 पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के हरियाली पम्प के पास है.
[/nextpage]