भारत में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस ‘Independence day’ के करीब आते ही आतंकी गतिविधियों में भी तेज़ी देखने को मिलती है. ऐसे में गुरूवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश रची गई. बता दें की साजिश कर्ताओं ने बरेली में रेल ट्रैक से 70 से 77 के करीब क्लिप गायब कर दी. हालांकि पटरी की चेकिंग के दौरान मामला सामने आने पर आनन फानन में सभी क्लिप वापस लगा कर किसी बड़े हादसे को होने से रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें :आतंक के साए में यूपी, अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम!

बिशारतगंजऔर रामगंगा स्टेशन के बीच गायब की गई क्लिप-

  •  प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
  • हाल ही में हुए कई हादसों में आतंकी साजिश होने की बात भी कही गयी थी.
  • इसी क्रम में गुरुवार 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश में ट्रेन बेपटरी करने की बड़ी शाजिश को टाल दिया गया.

ये भी पढ़ें :वीडियो: दबंगों द्वारा ड्राइवर की लाइव पिटाई! 

  •  दरअसल यूपी के बरेली में बिशारतगंज से लेकर रामगंगा नगर के बीच ट्रेल ट्रैक से 70 से 77 के करीब क्लिप गायब कर दी गई.
  • लेकिन इस बीच पेन्ड्रोल क्लिपकीमैन द्वारा किये गए पटरी के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी सामने आ गई.
  • बता दें कि गायब किये गए ये सभी क्लिप पास ही झाड़ियों में पड़े मिले.

वे भी पढ़ें :वीडियो: शिक्षा के मंदिर में सजी बार बालाओं की महफ़िल! 

  • जिन्हें तुरंत आनन-फानन में ट्रैक पर लगाया गया.
  • गौरतलब हो कि इस दौरान ADG रेल का दौरा भी था.
  • लेकिन ADG के दौरे से पहले ही विभाग ने खामियों को दूर कर लिया.
  • मामले में आतंकी साजिश की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :बीमार चल रही यूपी सरकार की एम्बुलेंस सेवा!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें