-
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शख्स को मौत की धमकी देने के बाद जान से मार दिया गया।
- पुलिस के मुताबिक दो परिवारों के बीच चल रही चुनावी रंजिश के चलते यह हत्या हुई।
-
बरेली के निर्गुआ गौटिया इलाके में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर फ़तेह खां का शव ब्यौधा गाँव के जंगल में रविवार दोपहर को मिला।
- लोगों के मुताबिक़ फ़तेह खां दोपहर में बाइक से निकला था, तभी 8 बाइक सवारों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। हत्यारों ने उसे घेरकर पहले तो जंगल में दौड़ाया फिर गला घोंटकर मार डाला।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इससे पहले हत्यारों ने शनिवार को फ़तेह खां को जान से मारने का एलान भी किया था।
- पुलिस के मुताबिक़ फ़तेह खां की हत्या कोटेदार बाबू खां की हत्या का बदला लेने के लिए की गई है।
-
हत्या से इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है।
- सीओ ने बताया कि फ़तेह खां की हत्या के मामले में फिरोज, ताहिर खां, रहमत खां, जहीर, जमील और अन्य तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीमे बनायी गईं हैं।
- हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें