उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों आप ने कई भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता के मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन इस बार एक महिला भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है। दरअसल एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने गई इस भाजपा नेत्री ने एक डॉक्टर को इस बात पर चप्पलों से पीट दिया कि वहां ऐसी (AC) नहीं चल रहा हटा। पहले तो इस नेताइन ने डॉक्टर को चप्पलों से पीटा फिर अस्पताल में बखेड़ा खड़ा कर खूब हंगामा काटा। नेताइन की गुंडई अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इतना ही नहीं उल्टा इस नेताइन ने डॉक्टर के खिलाफ ही तहरीर देकर मारपीट और अभद्रता का केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली जिला के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के प्रताप अस्पताल का है। यहां महिला भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह अपना इलाज कराने पहुंची थी। इसी बीच सही इलाज नहीं होने और एसी न चलने को लेकर उनकी डॉक्टर से कहासुनी हो गई। इसके बाद तेजेश्वरी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने पुलिस वालों के और अस्पताल में मौजूद स्टाफ के सामने ही डॉक्टर डॉक्टर की चप्पल से पिटाई कर दी।
यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भाजपा नेत्री ने अस्पताल के डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, डॉक्टर ने बीजेपी नेत्री पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस अस्पताल में लगी सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस की मानें तो बीजेपी नेत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस घटना से अस्पताल का स्टाफ काफी भयभीत है।